Bhojpuri Film:दाग : एगो लांछन” में जलवा बिखेरेगी आम्रपाली और अभिनेता रितेश पांडेय

– फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने किया मुहूर्त

– सांसद रवि किशन ने कहा, योगी आदित्यनाथ के प्रयास से गोरखपुर में बना फिल्म शूटिंग का अच्छा लोकेशन

गोरखपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। सोमवार को गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में भोजपुरी सिनेमा को एक बार फिर पंख लगा। भोजपुरी फिल्म स्टॉर और सांसद रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी फ़िल्म ‘दाग : एगो लांछन” का मुहूर्त किया। इनमें अभिनेत्री आम्रपाली दूबे और अभिनेता रितेश पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और प्रयास से फिल्मों की शूटिंग के लिए गोरखपुर एक अच्छे लोकेशन से सम्पन्न क्षेत्र बन चुका है। अभी बहुत कुछ हो भी रहा है। इससे काफी संख्या में निर्माता निर्देशक गोरखपुर का रुख कर रहे हैं। ऐसा होने से स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा में निखार आ रहा है। प्रदर्शन और रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने निर्माता निशांत उज्ज्वल की तारीफ की। रवि किशन ने कहा कि निशांत जब फिल्म पीआरओ थे, तब से मैं इन्हें जनता हूं। ये मेरी भी कई फिल्मों के पीआरओ रहे हैं। आज उन्हें फिल्म निर्माण करते देख प्रसन्नता हो रही है।

बता दें कि ‘दाग : एगो लांछन” फिल्म की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे हैं, जबकि फिल्म अभिनेता के रूप में रितेश पाण्डेय को मौका मिला है। इसके निर्देशक प्रेमांशु सिंह व लेखक मनोज कुशवाहा हैं। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा साहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित, सत्य प्रकाश और ज्योति कलश को भी अभिनय के माध्यम से अपना जलवा दिखाएंगे। इस दौरान सह निर्माता सुशांत उज्जवल, छायाकार मनोज कुमार सिंह, लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय, समरेंद्र सिंह, पवन दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *