Gold Price:बढ़ी कीमती : जेवराती सोना 54 हजार के करीब, चांदी 60 हजारी

जोधपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। कीमती धातुओं सोना चांदी में अब भाव लगातार बढ़ रहे है। इसका सीधा असर घरेलु बाजार पड़ता दिख रहा है। सावों की सीजन के बीच सोना चांदी के भाव मानों आसमान छू रहे हो। हाल ही में केंद्र सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है।

केंद्र सरकार द्वारा सोने पर बढ़ाई गई इंपोर्ट ड्यूटी का असर घरेलू बाजार पर नजर आने लगा है। इधर प्रदेश में बीते 4 दिनों में सोने की कीमत में 1400 रुपए का इजाफा हुआ है। जिसके बाद सोमवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ कर 53 हजार 700 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई गिरावट की वजह से चांदी की कीमत घटकर 59 हजार 800 रुपए पर बरकरार है।

सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जोधपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढक़र 53 हजार 700 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 51 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 43 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 35 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 59 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर बरकरार है। जोधपुर के सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी के अनुसार अंतरराष्ट्र्रीय बाजार की वजह से सोने की कीमत कम हुई थी। लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी बढऩे की वजह से सोने की कीमतों में इजाफे का दौर शुरू हो गया है। जो अगले कुछ वक्त तक जारी रहेगा। ऐसे में स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढक़र 55 हजार तक पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *