डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था ,जिसमें हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी काफी आलोचना की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की निर्देशिका लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। ट्विटर पर हैशटैग लीना मणिमेकलई ट्रेंड कर रहा है।
वहीं लीना मणिमेकलई ने सोशल मीडिया पर अपने लिए हो रहे विरोध को देखते हुए तमिल में ट्वीट कर लिखा-‘यह फिल्म एक ऐसी घटना की कहानी है जिसमें एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं। अगर आप पिक्चर देखोगे तो आप मुझे अरेस्ट करने के वाले हैशटैग के ट्वीट नहीं बल्कि मुझे प्यार करने वाले हैशटैग के ट्वीट शेयर करेंगे।’
फिलहाल लीना मणिमेकलई अपनी फिल्म काली को लेकर विवादों में घिर गईं हैं और उनपर भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं।