Tennis:विंबलडन : एलीज़ कॉर्नेट ने रोका इगा स्विएटेक के 37 मैचों की जीत का सिलसिला

लंदन, 3 जुलाई (हि.स.)। पोलैंड की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी व दुनिया की नंबर एक इगा स्विएटेक विंबलडन 2022 के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं हैं। शनिवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस की एलीज़ कॉर्नेट ने स्विएटेक को सीधे सेटों में शिकस्त दी। इस हार के साथ ही स्विएटेक का 37 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी समाप्त हो गया।

कॉर्नेट ने स्विएटेक को 6-4, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ ही 32 वर्षीय कॉर्नेट ने 2014 के बाद पहली बार विंबलडन के 16वें राउंड में प्रवेश किया।

कॉर्नेट ने जीत के बाद एक ऑन-कोर्ट साक्षात्कार में कहा, “इगा के खिलाफ यह मैच जीतना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मेरा मतलब है, उसने इस साल जो किया है काफी शानदार है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं वही हूं जिसने वास्तव में इगा के विजय रथ को रोका है। यह आश्चर्यजनक है।”

एक अन्य मुकाबले में पेट्रा मार्टिक ने जेसिका पेगुला को 6-2, 7-6 (5) से हराया। यह मार्टिक की इस सप्ताह एक वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर दूसरी जीत थी। मार्टिक ने पहले दौर में नंबर 30 वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को हराया था।

राउंड ऑफ 16 में मार्टिक का सामना 17वें नंबर की कजाकिस्तान की एलेना रयबकिना से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *