एम्स्टर्डम (नीदरलैंड), 01 जुलाई (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी फारवर्ड वंदना कटारिया ने कहा है कि महिला हॉकी विश्व कप में हर मैच महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते।
एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप शुक्रवार से स्पेन और नीदरलैंड में हो रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान स्पेन और कनाडा के बीच मुकाबले के साथ होगी। टूर्नामेंट में 16 टीम को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है। भारतीय टीम पूल बी में है और वह अपने अभियान के शुरुआत 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ करेगी।
विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन को लेकर वंदना कटारिया ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा कि ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा और हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहेगा कि हम हर क्वार्टर में लगातार बने रहें और प्रतिद्वंद्वी के बारे में ज्यादा चिंता किए बिना हम सर्वश्रेष्ठ बनें। यह कुछ ऐसा है जिसे हमने वर्षों से सीखा है और यह वास्तव में हमारे लिए फायदेमंद रहा है।कटारिया ने कहा कि हम प्रशंसकों और देश के लिए पदक जीतना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित वैश्विक आयोजन में पदक के इंतजार को खत्म करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पूल बी में अपने पहले मैच में 3 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगी। इसके बाद दूसरा मैच 5 जुलाई को चीन से और 7 जुलाई को न्यूजीलैंड से मैच होगा। टूर्नामेंट में गत चैंपियन नीदरलैंड का सबसे अधिक दबदबा रहा है। उसने आठ बार खिताब जीता है जबकि चार बार उपविजेता रही है। भारत विश्वकप में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाया है। ऐसे में वह पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।