Nupur Sharma:देश से माफी मांगे नुपुर शर्मा : कांग्रेस

नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर जो टिप्पणी की है उसको देखते हुए भाजपा को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। शर्मा का बयान शर्मसार करने वाला है। कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि नूपुर शर्मा को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी शर्मा से माफी मांगने के लिए कहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा के बारे में जो बातें कहीं हैं उससे भाजपा का असली चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस टिप्पणी से उन लोगों को राहत मिली है जो नफरत फैला रहे लोगों के विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि उदयपुर की घटना भी इसी तरह के गुस्से का परिणाम है। कोर्ट ने कहा है कि देश में इस समय जो तनाव का माहौल बना है उसके लिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान की अहम् भूमिका है। ऐसे में शर्मा को देश से माफी मांगनी चाहिए। न्यायालय ने तो यह भी कहा कि शर्मा के बयान से देश का माहौल खराब हुआ है। इस लिए उन्हें टीवी पर जाकर माफी मांगना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट ने पैगंबर पर टिप्पणी के लिए कई राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर को जांच के लिए दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की। कोर्ट ने नूपुर शर्मा को हाईकोर्ट जाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *