नई दिल्ली/अजमेर, 01 जुलाई (हि.स.)। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रबंधन कमेटी का वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। कमेटी के चेयरमैन सैयद शाहिद हुसैन रिजवी की अध्यक्षता में अजमेर में आयोजित बजट बैठक में आमदनी के साथ खर्च को समानांतर रखते हुए जायरीन की सुविधाओं और स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है।
चेयरमैन रिजवी ने बजट को जायरीन एवं दरगाह कर्मचारियों के हित का बजट बताया। वहीं उपाध्यक्ष मुनव्वर खान में कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाए। बैठक में सदस्य सपात खान, सैयद बाबर अशरफ, जावेद पारेख एवं नाजिम शादान जैब खान मौजूद रहे। अध्यक्ष शाहिद रिजवी ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा कि अगले एक साल में दरगाह शरीफ के दरवाजों का जीर्णोद्धार करते हुए उनको चौड़ा किया जाए। इसके साथ ही जायरीन को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सैयद शाहिद हुसैन रिजवी एवं उपाध्यक्ष मुनव्वर खान का दरगाह कमेटी सदस्यों सहित नाजिम शादान जैब खान और नाजिम कार्यालय कर्मचारीयों ने फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। अध्यक्ष शाहिद रिजवी ने ख्वाजा मॉडल स्कूल में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण किया। इस मौके पर नाजिम शादान जैब खान, सहायक नाजिम डॉ. आदिल, प्राचार्य राजीव अरोड़ा सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित थे।