National Highway-8 in Karimganj: करीमगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर 15 मीटर सड़क धंसी

-असम-त्रिपुरा मार्ग पर आवागमन प्रभावित

करीमगंज (असम), 01 जुलाई (हि.स.)। करीमगंज के पोआमारा के पास बाइपास इलाके में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर लगभग 15 मीटर सड़क धंस गयी। जिसके चलते असम-त्रिपुरा के बीच आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

करीमगंज जिला उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में इस मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। वाहनों की आवाजाही के लिए बाबा होटल से पोआमारा वाया करीमगंज टाउन वैकल्पिक मार्ग से होकर वाहनों को जाने की सलाह दी गयी है।

करीमगंज जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत कर जल्द से जल्द इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।