कोकराझार (असम), 30 जून (हि.स.)। कोकराझार जिला प्रशासन 1 जुलाई को ‘जिला स्थापना दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि कोकराझार जिला का गठन 1 जुलाई, 1983 को हुआ था।
कोकराझार जिला उपायुक्त बर्नाली डेका की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में विधायक लॉरेंस इस्लारी और विधायक जिरोन बसुमतारी की उपस्थिति में जिला प्रशासन के अधिकारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त बर्नाली डेका ने बताया कि रज्य सरकार के अनुसार एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ‘जिला दिवस’ मानाने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया गया हैं। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के लिए गीत, नृत्य, व्याख्यान, सभी के लिए ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता और “हम कोकराझार से प्यार क्यों करते हैं” शीर्षक के तहत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता के साथ ही विभिन्न समूहों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ सेमिनार का आयोजन शामिल है।
उपायुक्त डेका ने कोकराझार के लोगों से जिला दिवस समारोह में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया है।