नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 50 बिस्तरों वाले दो अस्पताल स्थापित किए हैं। मंत्रालय और डीआरडीओ के सहयोग से बालटाल एवं चंदनवाड़ी में अस्पताल स्थापित किए गए है। इन दोनों अस्पतालों में केंद्र सरकार और सीजीएचएस के अस्पतालों के चिकित्सा पेशेवरों को तैनात किया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित स्वास्थ्य पेशेवरों को समूहों (बैच) में तैनात किया गया है। पहला बैच 25 जून – 13 जुलाई से शुरू हुआ। दूसरा और तीसरा बैच 11 जुलाई से 28 जुलाई और 26 जुलाई से 11 अगस्त तक शुरू होगा। इन अस्पतालों में केंद्र सरकार के अस्पतालों और सीजीएचएस से कुल 115 डॉक्टर और 61 पैरामेडिक्स तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी।