Samba :श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट जारी, सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सर्च आपरेशन, ड्रोन से निगरानी

सांबा, 29 जून (हि.स.)। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से कभी ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजने तो कभी टनल के माध्यम से घुसपैठ करवाने का प्रयास किया जाता रहा है। ऐसे ही प्रयासों के मद्देनजर श्री अमरनाथ यात्रा के कारण सुरक्षाबलों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया गया। यही नहीं ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की गई। सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को खंगालते हुए सुरक्षा व्यवस्था जांची।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते एसओजी के डीएसपी गारू राम भरद्वाज ने बताया कि पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का यह संयुक्त तलाशी अभियान अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप रिगाल से मंगू चक एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में चलाया गया है। पिछले कुछ दिनों से यहां पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियां दर्ज की गई थीं। सांबा में पाकिस्तान की टनल को भी डिटेक्ट किया गया था।

इनपुट यह भी आ रहे हैं कि सीमापार से हलचल बढ़ी है। ऐसे में पाकिस्तान घुसपैठ करवाने की फिराक में है। इसी के चलते आज बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए तलाशी अभियान चलाया है। जांच की जा रही है कि कहीं और इलाकों में सुरंग या फिर अन्य गतिविधियां तो नहीं की गई हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों पहले कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर हरिया चक में पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक ड्रोन को गिराया था। वहीं बाबा अमरनाथ के यात्री राजमार्गों का इस्तेमाल यात्रा को लेकर करते हैं। ऐसे में चौकसी बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल अलर्ट हैं और लोगों से भी वे अपील करते हैं कि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *