GST Council:जीएसटी परिषद ने कसिनो, ऑनलाइन गेमिंग पर फैसला टाला: सीतारमण

-वित्त मंत्री बोली, जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था आगे बढ़ाने पर फैसला नहीं

-अगस्त महीने के पहले सप्ताह में होगी जीएसटी परिषद की अगली बैठक

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 29 जून (हि.स.)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय 47वीं बैठक बुधवार को समाप्त हुई। जीएसटी परिषद की बैठक में कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद यहा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बैठक में हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी दी।

वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घोड़ों की रेस पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर विचार-विमर्श हुआ। लेकिन, फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। सीतारमण ने कहा कि अभी राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति (मुआवजा) आगे बढ़ाने पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कई राज्य जीएसटी मुआवजा जारी रखना चाहते थे।

सीतारमण ने आगे कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) से मूल्यांकन प्रणाली पर संबंधित पक्षों के प्रतिवेदनों पर फिर से विचार कर अपनी रिपोर्ट 15 जुलाई, 2022 तक देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर विचार करने के लिए जीएसटी परिषद की अगली बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। इसके अलावा किसी भी वस्तु पर लगने वाले जीएसटी की दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जीएसटी में 5, 12, 18 और 28 फीसदी के चार टैक्स स्लैब हैं। हालांकि, गोल्ड और गोल्ड ज्वैलरी पर 3 फीसदी का टैक्स लगता है। इसके अलावा कुछ अनब्रांडेड और अनपैक्ड प्रोडक्ट भी है जिनपर जीएसटी नहीं लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *