Anuraag Thakur :वोटबैंक की राजनीति के चलते गहलोत सरकार ने ठप कर दी राज्य में कानून व्यवस्था- अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उदयपुर मजहबी उन्माद की घटना पर राजस्थान की गहलोत सरकार पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते गहलोत सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को ठप कर दिया है। इसके चलते राज्य में आतंकवाद को पनपने का अवसर मिला है।

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में सरकार ना के बराबर है। कानून व्यवस्था राज्य का विषय है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सात दिन पहले वीडियो जारी होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। ऐसे में राज्य में भय का माहौल पैदा हो गया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। लेकिन घटना कई प्रश्न खड़े करती है। अब मामले की जांच एनआईए कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उदयपुर में दो मजहबी उन्मादी युवाओं ने एक दर्जी कन्हैयाकुमार की नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट के चलते हत्या कर दी थी। दोनों ने इसका वीडियो बनाया था और उसे वायरल किया था। एक उन्मादी ने तो सात दिन पहले ही वीडियो बनाया था कि वह हत्या करने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *