डबलिन, 27 जून (हि.स.)। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाज हैरी टेक्टर की जमकर तारीफ की है।
दीपक हुड्डा (नाबाद 47) और कप्तान हार्दिक पांड्या (12 गेंदों पर 24) की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इससे पहले पहली पारी में, हैरी टेक्टर की 33 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी की बदौलत आयरलैंड ने भारत के खिलाफ 12 ओवरों में 4 विकेट पर 108 रनों का स्कोर बनाया।
हार्दिक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले, और जाहिर है, वह 22 साल के हैं, मैंने उन्हें एक बल्ला भी दिया है, इसलिए हो सकता है कि वह कुछ और छक्के लगा सकें और शायद एक आईपीएल अनुबंध प्राप्त कर सकें, मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं है; यह आपकी पूरी जीवनशैली को समझने के बारे में है और अगर आप इसे प्रबंधित कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि न केवल आईपीएल में बल्कि दुनिया की सभी लीगों में अपनी छाप छोड़ेंगे।”
टीम इंडिया ने पहले टी20 में अपने नियमित सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा का उतारा। साथ गई थी। हार्दिक ने खुलासा किया कि गायकवाड़ कॉल्फ इंजरी थी, जिसकी वजह से हुड्डा को सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आयरलैंड ने हैरी टेक्टर के नाबाद 64 और टकर के 18 रनों की पारी की बदौलत 12 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाए।
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा (47), ईशान किशन (26) और हार्दिक पांड्या (24) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 9.2 ओवर में 111 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा।