कठुआ, 25 जून (हि.स.)। श्री अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। जिला कठुआ के अधीन पड़ते बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा बलों की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। रोजाना सर्च ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस बीच शनिवार को कठुआ के अधीन पड़ते मनयारी बॉर्डर से सटे खेत में एक पुराना बम मिला, जिसे बीएसएफ ने अपने कब्जे में ले लिया और बाद में डिफ्यूज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर मनयारी बार्डर क्षेत्र में विशाल कुमार पुत्र मंगत राम निवासी मनयारी के खेत में दबा हुआ 82 एमएम का पुराना बम मिला। इसके बाद बीएसएफ की 67 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस पर रेत की बोरियां डालकर उसे डिफ्यूज कर दिया।
उल्लेखनीय है कि आगामी 29 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। रोजाना सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार का खलल ना पड़े।