Narendra Singh Tomar :सबसे कमजोर तबके के जीवन में बदलाव लाना ही वास्तविक विकास : तोमर

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सबसे कमजोर तबके के जीवन में बदलाव लाना ही वास्तविक विकास कहलाता है। विकास की जब बात हो तो दृष्टि सर्वांगीण होनी चाहिए।

तोमर ने शुक्रवार को दिल्ली में सोशियो स्टोरी संस्था की ओर से आयोजित ‘इंडिया सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिला है, जिनमें कुछ कर गुजरने की तमन्ना है, उनमें श्रेष्ठ भारत की कल्पना है और इसे साकार करने का जज्बा भी है।

तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान इस लिए कृषि क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। यदि हम कृषि क्षेत्र से विमुख होते गए तो पैसा होने पर भी कृषि उत्पाद उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर है। देश में 86 फीसदी छोटे किसान हैं, जिनके लिए खेती को लाभप्रद बनाते हुए उन्नत कृषि के रूप में बदलना, वैश्विक मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ाना जरूरी है।

तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से साढ़े 11 करोड़ किसानों के बैंक खातों में हर साल छह-छह हजार रुपये भेजे जाते हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। अभी तक 02 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि किसानों को दी जा चुकी है। देश में एग्री स्टार्ट अप को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *