लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। आइटा मेंस राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप का गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में तमिलनाडु के वीएम रंजीत से हारकर उप्र के हेमंत कुमार ने खिताब की संभावनाओं पर विराम लगा दिया। अब उप्र का कोई खिलाड़ी खिताबी भिड़ंत में नहीं होगा।
लखनऊ के उन्नाड टेनिस एकेडमी आशियाना में खेले जा रहे आइटा मेंस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। इस मैच में प्रथम वरियता प्राप्त तमिलनाडु के वीएम रंजित और तृतीय वरियता प्राप्त उप्र के हेमंत कुमार के बीच हुआ। इस मैच में पहले तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखी लेकिन थोड़े समय बाद वीएम हावी हो गये। इस सीधे सेटों के मुकाबले में वीएम रंजित ने 6-4, 6-3 से बाजी मारकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
वहीं दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राघव जयसिंह और राजस्थान के आयुष शर्मा के बीच हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। कांटे की टक्कर में मध्य प्रदेश के राघव ने 6-1, 3-6, 6-2 से बाजी मारकर फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राघव और तमिलनाडु के वीएम रंजीत के बीच खिताबी मुकाबला होगा।