– सेंसेक्स ने 883 अंक की गिरावट के बाद 632 की रिकवरी की
नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार जोरदार उठापटक का गवाह बना। शेयर बाजार दिन के पहले कारोबारी सत्र में जहां बुलंदी पर चढ़ता नजर आया, वहीं दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने आखिरी दो घंटे के कारोबार में चौतरफा खरीदारी करके शेयर बाजार को वापस हरे निशान में पहुंचा कर आज के कारोबार का अंत होने दिया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 150.22 अंक की तेजी के साथ 51,972.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से आगे बढ़ने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 547.30 अंक की छलांग लगाकर 52,369.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद खरीदारी की गति धीमी पड़ने और मामूली बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स की गति पर कुछ समय के लिए ब्रेक भी लगा। कुछ समय बाद ही बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर बढ़ गया, जिसके कारण सेंसेक्स एक बार फिर तेज गति से आगे बढ़ने लगा। खरीदारी का ये जोर 11 बजे के कुछ बाद तक बना रहा। चौतरफा हुई इस खरीदारी के सपोर्ट से उस समय तक सेंसेक्स 694.26 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 52,516.79 अंक तक पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद कारोबार में मंदड़िये हावी होने लगे। उन्होंने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी। बिकवाली के दबाव के कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से 883.94 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 51,632.85 अंक तक पहुंच गया।
करीब 20 मिनट तक सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर के आसपास ही कारोबार करता रहा लेकिन उसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और तेज लिवाली शुरू कर दी। देखते ही देखते बाजार का माहौल एक बार फिर पूरी तरह से बदल गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 632.87 अंग की रिकवरी करके 443.19 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,265.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 38.25 अंक की बढ़त के साथ 15,451.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत होते ही तेजी का रास्ता पकड़ लिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 164.65 अंक की मजबूती के साथ 15,577.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी की गति कुछ देर के लिए धीमी पड़ती भी नजर आई। थोड़ी ही देर में बाजार में एक बार फिर तेजी का रुख बन गया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 11 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी 215.15 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 15,628.45 अंक तक पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में बिकवाल हावी हो गए और शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी भी तेजी से नीचे गिरने लगा। लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर से 260.95 अंक फिसल कर आज के सबसे निचले स्तर 15,367.50 अंक तक पहुंच गया।
दिन के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद करीब आधे घंटे तक शेयर बाजार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। गिरावट का ये दौर भी अधिक देर तक नहीं टिका। घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में थोड़ी देर बाद ही पूरी तरह से हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी दोबारा कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा और कुछ ही देर में वापस हरे निशाने पहुंच गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से की जा रही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी ने 143.35 यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,556.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुख बना रहा, जिसके कारण निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 2,212.16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। हालांकि ये शेयर आज 40.65 रुपये के नुकसान के साथ बंद हुआ। रिलायंस के बाद कारोबार के मामले में 1,386.58 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ मारुति सुजुकी दूसरे नंबर पर, 1,221.80 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ टीसीएस तीसरे नंबर पर, 1,079.65 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ टाटा मोटर्स चौथे नंबर पर और 1,045.96 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ आईसीआईसीआई बैंक पांचवें स्थान पर रहा।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी 6.27 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 5.93 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 5.87 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.46 प्रतिशत और बजाज ऑटो 4.10 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.62 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.23 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.84 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्री 0.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।