नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है। यह दूसरी बार है जब निदेशक का कार्यकाल बढ़ा है।
इससे पहले मार्च में गुलेरिया का कार्यकाल बढ़ाया गया था। अब वह सितंबर तक निदेशक के रूप में कार्यरत रहेंगे। इस संबंध में गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
एम्स के मुताबिक डॉ. रणदीप गुलेरिया को 28 मार्च, 2017 में निदेशक के रूप में पांच साल के लिए नियुक्त किया गया था। गुलेरिया का कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म हो रहा था। ऐसे में एम्स ने नए निदेशक के लिए दौड़ भी शुरू हो गई थी। इसके लिए एम्स के चयन समिति ने तीन नाम पर मुहर लगाकर केंद्र की नियुक्ति कमेटी को मंजूरी के लिए नाम भेजे थे। यहां से मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में सूची भेजी गई थी। सूची में एंडोक्रोनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. निखिल टंडन, एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ राजेश मल्होत्रा व गेस्ट्रो एंट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग का नाम शामिल था।