नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। भारत ने अफगानिस्तान में आए भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के प्रति सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि हम अफगानिस्तान के लोगों के दुख को साझा करते हैं और जरूरत की इस घड़ी में सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में बुधवार तड़के आए 6.1 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 920 लोगों की मौत हो हुई है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा है कि 600 से अधिक घायल हैं और दूरदराज के पहाड़ी गांवों से सूचना मिलने पर मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।