Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख, सेंसेक्स करीब 700 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में करीब 1.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक के कारोबार में मंदड़ियों की ओर से बिकवाली का दबाव बनाने की भी कोशिश हुई है, लेकिन लिवाली का जोर इतना अधिक है कि शेयर बाजार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 299.76 अंक की मजबूती के साथ 51,897.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से फिसलकर 51,808.76 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई।

लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेज रफ्तार पकड़ ली और सुबह 10 बजे तक तेजी से आगे बढ़ते हुए 699.50 अंक की उछाल लेकर 52,297.34 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में भी हल्की कमजोरी भी आई। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 659.16 अंक की मजबूती के साथ 52,257 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 105.80 अंक की मजबूती के साथ 15,455.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी ओपनिंग लेवल से थोड़ा फिसल कर 15,419.85 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई जोरदार लिवाली ने निफ्टी की गति में भी पर लगा दिए। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10:00 बजे तक ये सूचकांक 219.70 अंक की छलांग लगाकर 15,569.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में आई इस तेजी के बाद बाजार में शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी की तेजी पर भी ब्रेक लगा। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 205.60 अंक की मजबूती के साथ 15,555.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना हुआ था। इसी तरह निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स शुरुआती एक घंटे के दौरान बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इन इंडेक्सों में मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑटो, फार्मास्यूटिकल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई थी।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 169.66 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,767.50 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 86.80 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,437 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 237.42 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 51,597.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 56.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,350.15 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *