नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में आहूत भारत बंद के कारण सोमवार को देशभर में 597 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इससे यात्रियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकने सहित देशभर में अनेक स्थानों पर रेलवे ट्रैक को बाधित करने के समाचार मिले।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के चलते आज 208 मेल एक्सप्रेस और 379 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इनके अलावा 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया। किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है।
चल रहे आंदोलन के कारण रविवार को पूरे देश में कुल 491 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। 19 जून की रात 8 बजे तक 229 मेल एक्सप्रेस और 254 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि 8 मेल एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।
उत्तर रेलवे के अनुसार विभिन्न टर्मिनलों से पूर्व की ओर जाने वाली कुल 18 ट्रेन सेवाएं आज रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने आगे बताया कि केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के मद्देनजर दिल्ली की तरफ जाने वाली 71 यात्री ट्रेनें (वापसी सेवाओं सहित) को आज (20.06.2022) के लिए रद्द कर दिया गया है।
केंद्र की नई अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में सोमवार को कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। केन्द्र सरकार ने तीनों भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए 14 जून को नई अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। योजना भारतीय युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना के नियमित कैडर में सेवा करने की अनुमति देता है। इसके बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड और असम, ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
उत्तर रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया है उनमें रेलगाड़ी संख्या 4335 मुरादाबाद-आनंद विहार स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04413 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04447 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04409 गाजियाबाद-शकूर बस्ती स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04462 रोहतक-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04454 रोहतक-नई दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04432 जाखल जं-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04424 जींद-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04030 फारुख नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04407 पलवल-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04913 पलवल-गाजियाबाद स्पेशल, 04466 शामली-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 01650 शामली-दिल्ली शाहदरा स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04450 पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04472 पानीपत-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04406 कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली़ स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04336 गाजियाबाद-मुरादाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04486 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04422 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04092 दिल्ली-खुर्जा स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 01617 दिल्ली-शामली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 01618 शामली-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04429 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04340 तिलकब्रिज-बुलंदशहर-हापुड शटल, रेलगाड़ी संख्या 04403 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04422 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04443 गाजियाबाद-नई दिल्ली़ स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या 04414 नई दिल्ली-अलीगढ़ स्पेशल, 04429 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, 04340 तिलकब्रिज-बुलंदशहर-हापुड शटल, 04403 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, 04422 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 04443 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, 04414 नई दिल्ली-अलीगढ़ स्पेशल, 04459 दिल्ली–सहारनपुर, 04410 शकुरबस्ती–पलवल स्पेशल, 04418 दिल्ली-हाथरस किला स्पेशल, 04401 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, 04461 दिल्ली-रोहतक, 04453 नई दिल्ली-रोहतक, 04089 नई दिल्ली-हिसार, 04425 दिल्ली-नरवाना, 04426 नरवाना-जींद, 04431 दिल्ली-जाखल, 04901 दिल्ली-सराय रोहिल्ला फरुखनगर, 04989 दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल 04433 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल 04438 नई दिल्ली–पलवल 04439 पलवल-गाजियाबाद 04420 गाजियाबाद-मथुरा, 04912 गाजियाबाद-पलवल, 04437 पलवल-शकूरबस्ती स्पेशल, 04446 शकूरबस्ती-मथुरा स्पेशल, 04920 नई दिल्ली-पलवल 04465 दिल्ली-शामली 01649 दिल्ल शाहदरा-शामली, 04471 गाजियाबद-पानीपत, 04405 निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र, 04127 दिल्ली-पानीपत स्पेशल, 04485 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल, 04339 बुलंदशहर-तिलकब्रिज हापुड शटल, 04600 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल, 04404 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल, 04460 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल, 04402 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल, 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती, 04415 अलीगढ़-दिल्ली स्पेशल, 04417 हाथरस किला-दिल्ली, 04090 हिसार-नई दिल्ली, 04469 रेवाड़ी-दिल्ली 04990 रेवाड़ी-दिल्ली 04434 रेवाड़ी-दिल्ली 04967 मथुरा-नई दिल्ली 04419 मथुरा-गाजियाबाद 04469 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल, 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर सुपरफास्ट, 22460 आनंद विहार-मधुपुर हमसफर, 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला, 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्स. 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह, 2570 नई दिल्ली-दरभंगा, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार एस.क्रान्ति, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्स्रपेस, 12310 नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर राजधानी, 12394 नई दिल्ली-राजेन्द्र नगर संपूर्ण क्रांति, 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्स. 14620 फिरोजपुर-अगरतला एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा, 13554 वाराणसी-आसनसोल, 3360 वाराणसी-बरकाकाना, 3289 वाराणसी-पटना, 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्स. 22356 चंडीगढ़-पाटिलीपुत्र एक्स. शामिल हैं।