सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में
राजकोट, 17 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए। भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। कार्तिक ने 27 गेंदों में खेली इस तेजतर्रार पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 46 रन, ईशान किशन ने 27 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 17 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन ही बना सके। अक्षर आठ रन और हर्षल पटेल एक रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट, मार्को जानसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी की शुरुआत खराब रही। टीम को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल हो गए और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांचवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा। क्विंटन डिकॉक रन आउट हो गए। डिकॉक 14 रन ही बना सके। अगले ओवर में ही ड्वेन प्रिटोरियस के रूप में मेहमान टीम का दूसरा विकेट गिरा। प्रिटोरियस खाता भी नही खोल सके। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने हेनरिक क्लासेन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इसके बाद एक के बाद एक आउट होते चल गए। पूरी टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी। कप्तान बावुमा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे। बाद में वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। इस तरह 9 विकेट पर ही अफ्रीकी टीम को ऑलआउट मान लिया गया। इस तरह भारतीय टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत की ओर से आवेश खान ने चार विकेट, युजवेंद्र चहल ने दो विकेट और हर्षल पटेल, अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।