रि-भोई (मेघालय), 16 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को रि-भोई जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय आर्म कुश्ती चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतने वाले फार्म ब्रांच कांस्टेबल अलान सून मावबानियांग को सम्मानित किया।
विशेष रूप से देश भर के 28 राज्यों के 1,000 से अधिक पहलवानों ने टूर्नामेंट में भाग लिया था। हैदराबाद को इस प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी करने का यह चौथा मौका मिला था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय आर्म कुश्ती चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर अलान सून मावबानियांग ने मेघालय सहित मेघालय पुलिस का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में भी उन्हें खेलने का मेघालय पुलिस की ओर से हर मौका दिया जाएगा।