नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी लुढ़कर 51,495.79 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी टूटकर 15,360.60 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
दरअसल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में 0.75 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद बाद वैश्विक बाजारों में नरमी का रूख रहा, असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। कारोबार के दौरान शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं, एकमात्र नेस्ले इंडिया का शेयर लाभ में रहा।
इससे पहले सेंसेक्स जोरदार बढ़त के साथ 506 अंक यानी 0.96 फीसदी उछलकर 53,048 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 142 अंक या 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला था लेकिन बाजार में यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुआ। इस तरह लगातार पांचवे कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा।
इसी तरह एशिया के अन्य प्रमुख शेयरा बाजारों में शामिल चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा, जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मामूली बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेज गिरावट का रुख था। इससे एक दिन पहले सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 52,541.39 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 39.95 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 15,692.15 अंक पर बंद हुआ था।