Keshav Prasad Maurya :युवाओं के सैन्य प्रशिक्षण पर उंगली उठाने वालों को कराना चाहिए आंखों के इलाज : केशव प्रसाद

झांसी,15 जून (हि.स.)। उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को झांसी के सर्किट हाउस में 4 करोड़ 81 लाख की योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की।

उन्होंने भाजपा के युवाओं को शस्त्र प्रशिक्षण दिये जाने के सवाल पर कहा कि विश्व में कई देश अपने देश के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपने देश की सुरक्षा कर सकें। अगर सरकार ने देश के युवाओं को इस प्रकार का कोई अवसर देने का रास्ता खोला है तो इसका स्वागत करना चाहिए। विरोधियों को इसमें भी अगर दोष दिखायी देता है तो फिर निश्चित रूप से इन्हें अपनी आंखों का इलाज कराना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये कानपुर दंगा करने वालों के पक्ष में तो रोना रोते हैं लेकिन उन दंगाइयों ने कितने ही छोटे दुकानदारों की दुकानों में तोड़ फोड़ की और पुलिस वालों का खून बहाया, इस पर मौन रहते हैं। ये कैसा दंगाई प्रेम है ? उपमुख्यमंत्री ने इसे मात्र शुद्ध वोट बैंक की राजनीति बताया।

एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मुस्लमानों को भाजपा द्वारा सामूहिक सजा दिये जाने संबंधी बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है, जांच में पूरा सच सामने आ जायेगा और साजिश का पर्दाफाश होगा। जिन लोगों को भाजपा सरकार की फिर से प्रदेश की सत्ता में वापसी बर्दाश्त नहीं हो रही है वह लोग इस तरह की साजिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *