जिनेवा, 15 जून (हि.स.)। कम्प्यूटर सिस्टम में आई खराबी से स्विटजरलैंड की हवाई सेवाएं घंटों बाधित रहीं। इस कारण भारी अफरातफरी का माहौल रहा। हवाई अड्डों पर विमानों के उतरने व वहां से विमानों की उड़ान बंद हो जाने से यात्रियों के परिजन भी परेशान रहे।
बुधवार सुबह अचानक तकनीकी खराबी की वजह से स्विटजरलैंड के हवाई क्षेत्र के बंद होने की सूचना प्रसारित की गयी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से बताया गया कि कंप्यूटर सिस्टम में आई खराबी की वजह से हवाई क्षेत्र का संचालन संभव नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली से जुड़े एक कंप्यूटर ने बुधवार को अचानक काम करना बंद कर दिया। इससे स्विट्जरलैंड के दो प्रमुख हवाई अड्डों, जेनेवा व ज्यूरिख पर विमानों के उड़ान भरने और विमानों के उतरने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। विमानन अधिकारियों ने अगली सूचना तक हवाई क्षेत्र बंद रखने के आदेश जारी कर दिये। हालांकि बाद में कुछ घंटों बाद कम्प्यूटर की खराबी दूर कर विमानों की आवाजाही शुरू कराई गयी।