देहरादून, 11 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए। आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 121 है।
शनिवार शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 1148 लोगों की जांच निगेटिव आई। आठ जिलों में एक भी मामला नहीं आया। पांच जिलों में 19 संक्रमण के नए मामले मिले हैं। आज 23 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए। राज्य में अभी भी 123 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी 96.04 फीसद है।
शनिवार को प्रदेशभर के 930 केन्द्रों पर कुल 13,290 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए गए। राज्य भर में प्रीकॉशन डोज 5270 पात्र लोगों को दी गई।