नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ताओं ने आज जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया । उनकी मांग है कि जिस तरह से नूपुर शर्मा ने बयान दिया था, उसे लेकर नूपुर की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस मामले में पुलिस फिलहाल प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर रही है। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा दिए गए बयानों को लेकर एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ती भीड़ के बीच दिल्ली पुलिस करीब 33 लोगों को हिरासत में लिया। शुक्रवार को 30 लोगों के ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज किया।