Stock Market : शेयर बाजार ने निचले स्तर से की रिकवरी, हरे निशान में लौटे सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को निचले स्तर से शानदार रिकवरी की है। वैश्विक दबाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज कमजोरी के साथ खुले। बाजार खुलने के साथ ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार ऊपर की ओर बढ़ते गए। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बाजार में कुछ कमजोरी भी नजर आई, लेकिन उसके बाद शेयर बाजार दोबारा कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 318.32 अंक की कमजोरी के साथ 54,514.17 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार खुलते ही खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण शेयर बाजार तेजी से ऊपर की ओर चलने लगा। बीच-बीच में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बिकवाली का दबाव भी बनाते रहे, लेकिन शेयर बाजार में खरीदारी का जोर ज्यादा बना रहा। बिकवाली की वजह से सेंसेक्स के चढ़ने की गति कभी-कभी धीमी भी पड़ी, लेकिन खरीदार इस सूचकांक को लगातार ऊपर की ओर खींचने के लिए सपोर्ट देते रहे।

सुबह 10 बजे के बाद एक बार बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स की गति धीमी भी पड़ी। लेकिन उसके बाद खरीदारों ने बाजार में तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने दोबारा सरपट चाल पकड़ ली। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 463.35 अंक की उछाल के साथ 54,977.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवालों और लिवालों के बीच एक बार फिर एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में ऊपर नीचे का रुख नजर आने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स सुबह 11 बजे एक बार उछलकर 55 हजार अंक के दायरे में 118.40 अंक की तेजी के साथ 55,010.89 अंक के स्तर तक भी, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में दोबारा गिरकर 54 हजार अंक के दायरे में आ गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती दो घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11.15 बजे सेंसेक्स 34.56 अंक की मजबूती के साथ 54,924.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 92.40 अंक की कमजोरी के साथ 16,263.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती मिनट से ही हो रही चौतरफा खरीदारी का फायदा इस सूचकांक को भी मिला और इसने भी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण निफ्टी की गति भी कुछ देर के लिए थमती हुई नजर आई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदार दोबारा बाजार पर हावी हो गए।

खरीदारों की ओर से हो रही लिवाली के कारण कुछ ही देर बाद खरीदारों ने एक बार फिर निफ्टी को आगे बढ़ने के लिए सहारा देना शुरू कर दिया, जिससे निफ्टी भी तेजी से ऊपर चढ़ते हुए शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में ही 25.65 अंक की मजबूती के साथ 16,381.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में इस स्तर पर बिकवाली होने के कारण निफ्टी में भी हल्की गिरावट आई। इसके बावजूद ये सूचकांक हरे निशान में ही बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती दो घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11.15 बजे निफ्टी 7.50 अंक की मजबूती के साथ 16,363.75 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

कमजोर मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 366.97 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 54,573.54 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 131.70 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,224.75 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 54,892.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 60.10 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,356.25 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *