जम्मू, 09 जून (हि.स.)। जम्मू संभाग के बाहरी इलाके अरनिया सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरुवार को तड़के पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। ड्रोन की रोशनी देखते ही बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और कई राउंड फायर किए। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भारतीय सीमा के इस पार भेजी जा रही है जिसे राजमार्ग के नजदीक गिराया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान से भारतीय सीमा के इस पार ड्रोन के जरिये कई सामान गिराने के मामले सामने आए हैं। कानाचक में मंगलवार को मिली आईईडी भी जम्मू-पुंछ राजमार्ग के अखनूर के नजदीक थी। कुछ दिन पहले कठुआ के राजबाग में भी पेलोड के साथ आया ड्रोन राजमार्ग तक पहुंच गया था।