Stock Market :शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स निचले स्तर से 859 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार आज निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी करने में सफल रहा। बीएसई के सेंसेक्स ने जहां निचले स्तर से आज 859.43 अंकों की छलांग लगाई, एनएसई का निफ्टी भी निचले स्तर से 248.95 अंक की ऊंचाई हासिल करने में सफल रहा। शेयर बाजार आज कमजोरी के साथ खुला था, लेकिन दिन भर के कारोबार के बाद करीब 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 318.32 अंक की कमजोरी के साथ 54,514.17 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार खुलते ही खरीदारों ने चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण शेयर बाजार तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बीच-बीच में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बिकवाली का दबाव भी बनाते रहे, लेकिन शेयर बाजार में खरीदारी का जोर ज्यादा बना रहा। बिकवाली की वजह से सेंसेक्स के चढ़ने की गति कभी-कभी धीमी भी पड़ी, लेकिन खरीदार इस सूचकांक को लगातार ऊपर की ओर खींचने के लिए सपोर्ट देते रहे।

सुबह 10 बजे के बाद एक बार बिकवाली का दबाव बढ़ता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स की गति धीमी भी पड़ी। लेकिन उसके बाद खरीदारों ने बाजार में तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने दोबारा सरपट चाल पकड़ ली। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 463.35 अंक की उछाल के साथ 54,977.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवालों और लिवालों के बीच एक बार फिर एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में ऊपर नीचे का रुख नजर आने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स सुबह 11 बजे एक बार उछलकर 55 हजार अंक के दायरे में 118.40 अंक की तेजी के साथ 55,010.89 अंक के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में दोबारा गिरकर 54 हजार अंक के दायरे में आ गया।

बाजार में गिरावट का सिलसिला लगभग दोपहर 1 बजे तक बना रहा। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार खरीदारी शुरु कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स भी धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज का कारोबार खत्म होने के कुछ दिन पहले 474.35 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 55,366.84 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर पर कायम नहीं रह सका और थोड़ा नीचे फिसल कर 427.79 अंक की मजबूती के साथ 55,320.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 92.40 अंक की कमजोरी के साथ 16,263.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती मिनट से ही हो रही चौतरफा खरीदारी का फायदा इस सूचकांक को भी मिला और इसने भी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण निफ्टी की गति भी कुछ देर के लिए थमती हुई नजर आई। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदार दोबारा बाजार पर हावी हो गए।

खरीदारों की ओर से हो रही लिवाली के कारण कुछ ही देर बाद खरीदारों ने एक बार फिर निफ्टी को आगे बढ़ने के लिए सहारा देना शुरू कर दिया, जिससे निफ्टी भी तेजी से ऊपर चढ़ते हुए शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में ही 25.65 अंक की मजबूती के साथ 16,381.90 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में बिकवाली होने के कारण निफ्टी में भी हल्की गिरावट आई। गिरावट का ये दौर करीब 1 बजे तक जारी रहा। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण निफ्टी ने भी तेजी से आगे बढ़ना शुरू कर दिया।

बाजार में हो रही लगातार खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी 136.55 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 16,492.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी इस स्तर पर टिक नहीं सका और थोड़ा नीचे फिसल कर 121.85 अंक की मजबूती के साथ 16,478.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 9 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से 9 इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में और दो इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वही मीडिया इंडेक्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी मामूली बढ़त रही। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.31 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स 104.33 अंक की मजबूती के साथ 22,635.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 61.27 अंक के साथ की बढ़त के साथ 26,039.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से डॉ. रेड्डीज लैब 2.95 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.76 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.74 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.52 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील 3.86 प्रतिशत, श्री सीमेंट 1.97 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.64 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.48 प्रतिशत और एनटीपीसी 1.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *