नई दिल्ली, 8 जून (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मेडिकल कॉउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) से पूछा कि एक तरफ देश में डॉक्टरों की कमी है और एमसीसी खाली सीटों के लिए स्पेशल काउंसलिंग नहीं कर रही।
जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा कि ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था। कोर्ट के केन्द्र सरकार और एमसीसी से आज ही हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एमसीसी से कहा है कि हलफनामे में बताएं कि कुल कितनी सीटें खाली हैं और क्यों खाली हैं। उसकी कॉपी याचिकाकर्ता मेडिकल छात्रों को दें। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 9 जून को फिर सुनवाई करेगा।