Rajnath Singh :राजनाथ सिंह ने वियतनाम के प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी

हनोई, 08 जून (हि.स.)। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी।

सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वियतनाम के संस्थापक पिता, प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के समाधि स्थल का दौरा किया और महान नेता के सम्मान में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट के साथ समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुए फोटो को भी साझा किया है।

हो चि मिन्ह का जन्म 19 मई 1890 को मध्य वियतनाम के ‘ङ्ये आन’ प्रांत के ‘किम लियन’ गांव में हुआ था। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री सिंह वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उनकी वियतनाम यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ समग्र रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करना है।