इस्मा ने कहा, चीनी का निर्यात मई तक रिकॉर्ड 86 लाख टन पर पहुंचा
नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। देश में चीनी विपणन वर्ष 2021-22 में चीनी मिलों ने 6 जून तक 352.37 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 307.41 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह पिछले वर्ष के मुकाबले 44.96 लाख टन ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ है। वहीं, भारत ने मई तक 86 लाख टन चीनी का निर्यात कर रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस्मा ने जारी बयान में कहा कि अधिक गन्ना उत्पादन के कारण अक्टूबर, 2021 में शुरू चीनी विपणन वर्ष 2021-22 में 6 जून तक चीनी का उत्पादन 352.37 लाख टन रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 307.41 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह पिछले वर्ष के मुकाबले 44.96 लाख टन ज्यादा चीनी का उत्पादन हुआ। वहीं, भारत का चीनी निर्यात सितंबर को समाप्त होने वाले मौजूदा चीनी विपणन वर्ष में मई तक 86 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर तक जा पहुंचा, जबकि चीनी विपणन वर्ष 2020-21 में कुल 70 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ था।
उद्योग निकाय के मुताबिक चालू चीनी विपणन वर्ष की अक्टूबर-अप्रैल अवधि के दौरान घरेलू बाजार में करीब 1.6 करोड़ टन चीनी की बिक्री होने का अनुमान है, जो एक साल पहले की अवधि के एक करोड़ 52.6 लाख टन से 7,50,000 टन ज्यादा है। इसके अलावा सरकार द्वारा जून तक जारी घरेलू चीनी बिक्री का कोटा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5,50,000 टन अधिक है। इसके मद्देनजर घरेलू चीनी की खपत 2.75 करोड़ टन होगी, जबकि पिछले वर्ष यह खपत 2 करोड़ 65.5 लाख टन हुई थी। इस तरह सितंबर के अंत में चीनी का पिछले सत्र का बचा स्टॉक करीब 67 लाख टन रहने का अनुमान है, जो तीन महीने की घरेलू खपत के लिए पर्याप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सरकार ने घरेलू आपूर्ति को सुनिश्चित करने और अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन के दौरान खुदरा कीमतों पर अंकुश रखने के लिए चीनी के निर्यात को एक करोड़ टन पर सीमित कर दिया था। हालांकि, सहकारी समितियों ने चीनी के निर्यात की सीमा को 10 लाख टन और बढ़ाये जाने की मांग की है। इस्मा के मुताबिक अबतक करीब 94-95 लाख टन चीनी का निर्यात अनुबंध किया जा चुका हैं। उसमें से चालू चीनी सत्र में लगभग 86 लाख टन चीनी का निर्यात मई 2022 के अंत तक किए जाने की सूचना है।