The Event Company Issued a Statement :केके की मौत से जुड़े सवालों पर इवेंट कपनी ने जारी किया बयान

मशहूर सिंगर केके हमारे बीच नहीं हैं। बीती 31 मई को कोलकाता में हुए एक कंसर्ट के दौरान केके का निधन हो गया। केके के आकस्मिक निधन से जहां हर कोई शॉक्ड है, वहीं उनके निधन ने कई सवाल खड़े किये खासकर इवेंट ऑर्गनाइजर्स को लेकर। जिसका जवाब अब इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए दिया है। ब्लैक आइ इवेंट हाउस नाम की इस कंपनी ने बयान जारी करते हुए कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। कम्पनी ने लिखा-‘

हम सभी से हमारे शो के बाद केके सर के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना को लेकर माफी मांगना चाहते हैं। हम तभी से फॉर्मल प्रोसिजर में लगे हुए हैं। हम पहले से ही बता देना चाहते हैं कि इस इवेंट में हमारा रोल सिर्फ आर्टिस्ट कोऑर्डिनेशन का था। हमारा केके सर के साथ अच्छा रिश्ता था और उनके अचानक हुए निधन से हमें भी झटका लगा है। हमसे कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं, जिनके जवाब हम देना चाहेंगे।

आगे इवेंट कम्पनी ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। पहला सवाल था कि क्या एसी बंद था? इसपर जवाब दिया गया, ‘नहीं, एसी अपनी फुल कैपेसिटी पर चल रहा था। नजरुल ऑडिटोरियम में लोगों के बैठने की कैपेसिटी से ज्यादा लोग आ गए थे। यह साफ है कि जितने लोगों की कैपेसिटी के हिसाब से एसी लगा है उससे ज्यादा लोग आएंगे, तो एसी बेहतर काम नहीं करेगा। कन्सर्ट के वेन्यू को कॉलेज के अधिकारियों ने चुना था, वेन्यू और वेन्यू इंफ्रास्ट्रक्चर में हमारी कोई चॉइस नहीं थी।’

आगे सवाल पूछा गया कि नजरुल ऑडिटोरियम से केके को सीधे अस्पताल क्यों नहीं लेकर जाया गया था। इसके बारे में इवेंट कंपनी ने बताया, ‘केके सर में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे और उन्होंने कन्सर्ट के अंत तक जोश के साथ परफॉर्म किया था। हमने पहले भी कई आर्टिस्ट्स को पसीना पोछने के लिए तौलिया उठाते देखा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी तबीयत खराब हो। हर परफॉरमेंस के बाद हम आर्टिस्ट को थका हुआ देखते हैं और उन्हें जितना जल्दी हो सके वेन्यू से लेकर से जाते हैं। सोशल मीडिया पर केके सर की वीडियो वायरल हो रही हैं। इनमें कहा जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द के चलते लेकर जाया जा रहा था। यह खबर गलत है। यह वीडियो 31 मई के हैं भी नहीं। केके सर अपने होटल गए थे और बीमार पड़ने से पहले उन्होंने वहां फैंस के साथ तस्वीरें भी खिचवाई थी। उनके मैनेजर ने भी इस बात को कन्फर्म किया है।

तीसरा सवाल था कि क्या केके को कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए फोर्स किया गया था। इसपर जवाब दिया गया है, ‘उन्हें परफॉर्म करने के लिए फोर्स नहीं किया गया था। और केके सर और उनके बैंड के किसी शख्स ने परफॉर्मेंस को रोकने की बात नहीं की थी। केके सर ने अंत तक अपना बेस्ट दिया था। हमने, उनके मैनेजर ने और शो से जुड़े सभी लोगों ने उन्हें हर तरह से पूरी तरह सपोर्ट किया था।

उल्लेखनीय है कि मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में एक लाइव कन्सर्ट के दौरान निधन हो गया था। केके ने जरा सी दिल में दे जगह तू, हम रहें या न रहें कल, आँखों में तेरी अजब सी, तू जो मिला,तू ही मेरी शब है समेत कई हिट गाने गाये थे और अपनी गायिकी से दर्शकों के दिलों को जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *