Rahul Gandhi: महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साढ़े 06 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है। राहुल ने कहा कि वर्ष 2015-16 में ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) पर व्याज दर 8.8 फीसदी थी जिसे अब घटाकर केन्द्र सरकार ने 8.1 फीसदी कर दी है।

पीएम मोदी के आवास ‘लोक कल्याण मार्ग’ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी को ‘लोक कल्याण मार्ग’ नाम हजम नहीं हो रहा है। इसी लिए वह हजारों करोड़ रुपये खर्च कर ‘मोदी महल’ बनवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *