सुजीत कुमार नेगी मेमोरियल अंडर-25 स्टेट टूर्नामेंट
लखनऊ, 04 जून (हि.स.)। कर्नल सुजीत कुमार नेगी मेमोरियल अंडर-25 स्टेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मेरठ ने सीएएल ब्लू को आठ विकेट से और रामपुर को सीएएल रेड ने 14 रन से हराकर अपनी-अपनी जगह फाइनल में बना ली। अब मेरठ और सीएएल रेड के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
सीएएल रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5.6 रन रेट से नौ विकेट खोकर कुल 224 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 62 रन हिमांशु शर्मा ने बनाया। वहीं अंश चौधरी ने 58 रन का येागादान दिया, जबकि अंश यादव ने 47 रन बनाया। वहीं रामपुर की कड़े संघर्ष के बीच 210 रन ही बना सकी और सीएएल रेड ने 14 रन से मैच को जीत लिया। सर्वाधिक ऋतिक अरोरा ने 77 रन बनाये। वहीं पार्थ ने 38 रन का योगदान दिया।
दूसरे मैच में सीएएल ब्लू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन पर ही पवेलियन वापस लौट गयी। सचीन मलिक ने सर्वाधिक 59 रन बनाये। ऋतुराज सिंह ने 38 रन का योगदान दिया। मेरठ की टीम मात्र दो विकेट गवांकर ही 172 रन बना ली और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। अनुराग शांतनु ने जहां 59 रन बनाया, वहीं अनुराग गौतम ने 52 रन का योगदान दिया। वहीं ऋतुराज शर्मा ने 53 रन बनाया।