चेन्नई, 3 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फीडे) के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा सम्मान है कि इतिहास में पहली बार ‘शतरंज की मातृभूमि’ भारत इस साल के शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करेगा।
इतिहास लिखा जाएगा क्योंकि भारत पहली बार दुनिया के सबसे बड़े शतरंज आयोजन, शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
इस टूर्नामेंट के 44वें संस्करण का आयोजन इस साल शतरंज के मक्का, चेन्नई में किया जाएगा। प्रतिभागियों की सूची वर्चुअल होगी, जिसमें 150 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
ड्वोरकोविच ने कहा, “भारत में 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने के लिए हम अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और तमिलनाडु के आभारी हैं। हमारे लिए इतिहास में पहली बार शतरंज की मातृभूमि में ओलंपियाड का होना एक बड़े सम्मान की बात है।”
1927 से आयोजित की जा रही प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 30 साल बाद पहली बार भारत और एशिया में आयोजित की जाएगी। फीडे शतरंज ओलंपियाड 2022, 28 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक चेन्नई में होगा। प्रतियोगिता में शीर्ष पुरस्कार के लिए 2000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।