बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता का जन्म 4 जून, 1959 को दिल्ली में हुआ था। नीना गुप्ता ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘साथ-साथ’ से की थी। साल 1982 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘गांधी’ में अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद नीना कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उनका फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वर्ग, कल की आवाज, खलनायक, फिर तेरी कहानी याद आई, मेरी बीवी का जवाब नहीं, तेरे संग, वीर द वेडिंग, मुल्क, बधाई हो, पन्गा, शुभ मंगल ज्यादा सावधान,83 आदि शामिल हैं।
फिल्मों के अलावा नीना छोटे पर्दे की कई धारावाहिकों में भी नजर आईं ,जिनमें खानदान, यात्रा, जूनून आदि शामिल हैं। फिल्मों की तरह ही नीना की जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव रहे। करियर की शुरुआत में नीना को वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया । दोनों को रिश्ता दिन पर दिन गहराता गया और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान नीना प्रग्नेंट हो गईं, लेकिन नीना ने दुनिया वालों की परवाह नहीं की और साल 1988 में नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया। विवियन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे, जिसके कारण नीना ने उनसे शादी नहीं की। सिंगल मदर होते हुए भी उन्होंने मसाबा को अच्छी परवरिश थी ।लम्बे वक्त के बाद नीना ने 15 जुलाई, 2008 को दिल्ली के चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली। नीना और विवेक आज एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। विवेक ने नीना को मसाबा के साथ ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना जल्द ही फिल्म ‘ऊंचाई’ और ‘गुडबाय’ में अभिनय करती नजर आयेंगी।