Telangana Foundation Day : राष्ट्रपति ने तेलंगाना के स्थापना दिवस की बधाई दी

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट संदेश में कहा, तेलंगाना के स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को बधाई! समृद्ध संस्कृति और विरासत से धन्य, तेलंगाना ने विकास संकेतकों पर सराहनीय प्रगति की है और उद्योगों के लिए एक केंद्र के रूप में उभरा है। मैं कामना करता हूं कि यह समृद्ध होता रहे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता रहे।