Seechewal & Sahni File Nominations :सीचेवाल और साहनी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए किया नामांकन

चंडीगढ़, 31 मई (हि.स.)। पंजाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से संत बलवीर सिंह सीचेवाल और बिक्रमजीत साहनी ने मंगलवार को विधानसभा सचिवालय पहुंचकर राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद नहीं रहे।

पंजाब से कांग्रेस की अंबिका सोनी तथा अकाली दल के बलविंदर सिंह भूंदड़ के चार जुलाई को सेवानिवृत्त होने के कारण यह सीटें खाली हो रही हैं। 28 मई को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पर्यावरणविद् एवं पदमश्री बलवीर सिंह सीचेवाल तथा पदमश्री बिक्रमजीत सिंह साहनी को पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था।

मंगलवार को राज्यसभा के नामांकन का अंतिम दिन है। बिक्रमजीत सिंह साहनी अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा तथा ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पहले से मौजूद थे। इस बीच पदमश्री संत बलवीर सिंह सीचेवाल भी विधानसभा पहुंचे। दोनों ने पंजाब विधानसभा के सचिव के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों उम्मीदवारों के मुकाबले में अभी तक किसी ने नामांकन नहीं किया है। शाम तीन बजे के बाद दोनों के राज्यसभा में पहुंचने पर मोहर लग जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *