नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। असम में मदरसा पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। गुवाहाटी हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
दरअसल, गुवाहाटी हाई कोर्ट ने मदरसा बैन के असम सरकार के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। गुवाहाटी हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि असम सरकार का कानून सरकारी फंड से चलने वाले मदरसों के लिए है। इसलिए उस कानून पर रोक नहीं लगाई जा सकती है। असम सरकार ने सरकारी फंड से चलने वाले मदरसों को स्कूल में तब्दील करने का आदेश दिया था।
इस पर मोहम्मद उमद्दीन ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील अदील अहमद ने याचिका दायर की है।