कानपुर, 29 मई (हि.स.)। विदेशों में मंकी पाक्स संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कानपुर का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। इस शहर में हवाई यात्रा सुविधा होने के चलते विदेशों से आने वालों की संख्या भी लगातार बनी रहती है। इसको देखते हुए सीएमओ ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिया है कि विदेशों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये। लक्षण दिखने पर उनका फौरन नमूना संग्रहण किया जाये और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाये।
कोरोना महामारी के बाद अब मंकी पाक्स संक्रमण के मामले विदेशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर उप्र स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी कर जिलों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। खासकर उन शहरों को विशेष सावधान रहने को कहा गया है जहां पर हवाई यात्रा सुविधा है। इसके चलते कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नैपाल सिंह भी सतर्क हो गये हैं। सीएमओ ने कहा कि कांशीराम ट्रामा सेंटर, जिला अस्पताल उर्सला, मेडिकल कालेज से संबद्ध हैलट अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तत्काल तैयार कर लिये जायें। इसक साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि जो भी लोग विदेश से शहर आ रहे हों उन पर पैनी नजर रखी जाये। यात्रियों पर नजर रखने के साथ लक्षण युक्त लोगों की जांच के लिए तत्काल नमूना संग्रहण किया जाये। इसके साथ ही ऐसे मरीजों को भर्ती कराने के लिए अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा गया है ताकि अगर मंकी पाक्स जैसे लक्षण दिखते हैं तो उसके स्वास्थ्य की जांच समय और बेहतर ढंग से हो सके।