झारखंड से सर्वाधिक तीन-तीन दफा राज्यसभा पहुंचे हैं शिबू और धीरज साहू

राज्यसभा की दो सीटों के लिए 10 जून को होगा मतदान

रांची, 26 मई (हि.स.)। झारखंड में राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। झारखंड अलग राज्य बनने के बाद यहां से सर्वाधिक तीन-तीन दफा राज्यसभा पहुंचने में केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू ही सफल रहे हैं।

तीसरी दफा शिबू सोरेन 22 जून, 2020 को राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। उनका कार्यकाल 21 जून 2026 तक है। इसी तरह धीरज साहू तीसरी दफा चार मई, 2018 को राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल तीन मई 2024 तक है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पहली बार आठ जुलाई, 1998 को राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे लेकिन उन्होंने बीच में ही 18 जुलाई, 2001 को इस्तीफा दे दिया था।

दूसरी दफा भी शिबू 10 अप्रैल, 2002 को राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल नौ अप्रैल 2008 तक था लेकिन उन्होंने पहले ही दो जून, 2002 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। धीरज साहू की बात करें तो वे पहली दफा उपचुनाव जीतकर 24 जून, 2009 से सात जुलाई, 2010 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। दूसरी बार वे आठ जुलाई, 2010 से 07 जुलाई, 2016 तक राज्यसभा के सदस्य रहे और अपना कार्यकाल पूरा किया। इनके अलावा झारखंड से दो बार राज्यसभा जाने वालों में परिमल नाथवाणी और एसएस अहलूवालिया के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में राज्यसभा की छह सीटें है। इनमें दो सीटें रिक्त हो रही हैं, जिनके लिए 10 जून को मतदान होना है। इसके लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। तीन जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 10 जून को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। वोटों की गिनती का काम 10 जून को शाम पांच बजे से शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *