लखनऊ, 24 मई (हि.स.)। आइटा (अंडर 12 और 14) पुरुष और महिला चैम्पियनशिप मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में कुल 23 मुकाबले हुए। इसमें यूपी के ऋषि यादव ने तमिलनाडु के अनंतजीत सिंह को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से मात दे दी। वहीं महिला वर्ग के अंडर 14 में बिहार की भार्गवी शर्मा ने यूपी की संस्कृति गौतम को 6-0, 6-1 से मात देकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
लखनऊ के एलपीजी एकेडमी में चल रहे मुकाबले में पुरुष अंडर 14 में सबसे पहले यूपी के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी फैज किदवई ने यश पटेल को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात देकर आगे का रास्ता साफ कर लिया। वहीं यूपी के ऋषि यादव ने तमिलनाडु के अनंतजीत को 6-0, 6-2 से मात दी। यूपी के ध्रुव सिंह ने यूपी के ही आदविक अग्रवाल को 6-2, 6-1 से मात दी। महाराष्ट्र के अरव गुप्ता ने यूपी के अरुण दीक्षित को 6-3, 6-1 से हरा दिया। यूपी के रोहिन राज ने ओडिसा के सूर्या नायक को, यूपी के वंशराज ने अर्जून शर्मा को, यूपी के ही क्षितिज ने आमोघ सिंह को हराया।
वहीं महिला अंडर 14 मैचों में यूपी की रायसा कमाल ने आशी शामशेरी को 6-2, 6-2 से मात दी। जोशिता गोली ने शाम्भवी को 3-6, 6-4 से हराया। बिहार की भार्गवी ने यूपी की संस्कृति को 6-0, 6-1 से मात दी। वहीं महिला वर्ग के अंडर-12 में बि इसिता ने लेहर को, सिद्धी ने शुशी को, गितिका ने शुभी को हराया।
पुरुष अंडर-12 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी के आणविक ने पश्चिम बंगाल के मितेश घोष को 6-1,6-0 से मात दी। राजस्थान के रुद्रांशवीर सिंह ने ओडिसा के सूर्या नायक को 6-1, 6-1 से हराया। यूपी के अरुण शर्मा ने गुजरात के धीरव कोठारी को 7-5, 6-3 से मात दी। तमिलनाडु के रीतिश अबिनव ने आंध्र प्रदेश के आलोक गोली को 6-0, 6-0 से हरा दिया।