चंडीगढ़, 24 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किए गए पंजाब के बर्खास्त स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला व उनके ओएसडी को मंगलवार की शाम मोहाली की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 27 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
विजय सिंगला तथा उनके ओएसडी के खिलाफ मोहाली पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद विजय सिंगला व उनके ओएसडी को मोहाली के फेज आठ पुलिस थाने में लाया गया। करीब चार घंटे बाद उन्हें मोहाली की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने विजय सिंगला व उनके ओएसडी को 27 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
अदालत से बाहर आते समय मीडिया से बातचीत में विजय सिंगला ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी और मान सरकार को बदनाम करने की साजिश है।