Dr. Mansukh Mandaviya : डॉ. मनसुख मंडाविया ने की क्यूबा के जनस्वास्थ्य मंत्री जे एस पोर्टल मिरांडा से मुलाकात

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को क्यूबा के जन स्वास्थ्य मंत्री जे. एस. पोर्टल मिरांडा से मुलाकात की। जिनेवा में दोनों मंत्रियों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति जताई।

इस मुलाकात पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि क्यूबा ने भारत के स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रयासों और उपायों की प्रशंसा की। दोनों पक्ष फार्मा अनुसंधान और विनिर्माण पर एक साथ काम करने पर सहमत हुए हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।