Kedarnath Dham : उत्तराखंड : चार धाम में अब तक आठ लाख अस्सी हजार से अधिक यात्री पहुंचे

देहरादून, 23 मई (हि.स.)। उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए देशभर से यात्रियों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक कुल 8,80,571 (आठ लाख अस्सी हजार पांच सौ इकत्तर) यात्रियों ने धाम पहुंच कर दर्शन किए हैं।केदारनाथ और बदरीनाथ में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दरबार पहुंच कर आशीर्वाद लिया।

केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 22 मई सायं तक 2,98,234 और बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 22 मई शाम तक 2,81,584 लोगों ने दर्शन किया। गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 22 मई तक 1,73,138 तीर्थयात्री और यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 03 मई से 22 मई तक 1,27,617 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि 22 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या का 5,79,818 और 22 मई तक गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 3,00753 पहुंचे हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर चार धामों में अब तक 22 मई रात्रि तक आठ लाख अस्सी हजार पांच सौ इकत्तर लोगों ने धाम पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *