नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को उनकी सरकार हर तरह की सुविधा देने के साथ-साथ जीतने पर उन्हें नकद इनाम भी सबसे ज्यादा देती है।
मनोहर लाल रविवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी में आयोजित पाञ्चजन्य मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया में ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी को सबसे ज्यादा नकद इनाम हरियाणा सरकार ही देती है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये और सिल्वर या ब्रॉन्ज जीतने वाले को ढाई से तीन तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देती है और पदक विजेता खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर नौकरी भी दी जाती है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य में शिक्षा सहित दूसरे कार्यों का तकनीक के जरिए तालमेल बैठाया जा रहा है। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा समय की जरूरत बन गई थी, लेकिन यहां के विद्यार्थियों के पास मोबाइल, इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। सरकार ने 12वीं, 11वीं और 10वीं के बच्चों को टैबलेट बांटे हैं ताकि उनकी शिक्षा में बाधा न आए।